
महाशिवरात्रि पर भंडारा आयोजकों से आग्रह, स्वच्छता का ध्यान रखें:- निगमायुक्त
ग्वालियर:- महाशिवरात्रि का पर्व हर्ष एवं उल्लास का पर्व है यह पर्व हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है, इसे हम सभी हर्षोल्लास एवं स्वच्छता के साथ मनाएं। नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने शहर के सभी नागरिक गणों से आग्रह किया है कि भगवान भोलेनाथ के पावन पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में आयोजित होने वाले भंडारे एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम के दौरान आयोजक मंडल इस बात का ध्यान रखें कि यह शहर उनका है और यहां गंदगी ना होने दें सभी जगह ड्रम एवं डस्टबिन रखें जिससे लोग प्रसादी ग्रहण कर दोने, गिलास एवं पत्तल इत्यादि उन डस्टबिन में ही डालें जिससे शहर की सड़कें साफ व स्वच्छ रहें।
CATEGORIES Uncategorized