कार्य में लापरवाही बरतने पर दो जन शिक्षक निलंबित, 147 शिक्षकों को नोटिस।

कार्य में लापरवाही बरतने पर दो जन शिक्षक निलंबित, 147 शिक्षकों को नोटिस।

ग्वालियर:-  राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता परखने के लिए 17 से 19 फरवरी तक सघन मोनीटरिंग अभियान चलाया गया। अभियान में संयुक्त संचालक स्तर से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक, सहायक संचालक, जिला परियोजना समन्वयक, एपीसी, बीआरसी द्वारा मॉनीटरिंग की गई।संयुक्त संचालक लोक शिक्षण से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान शालाओं में मुख्य रूप से शिक्षकों द्वारा बच्चों की कॉपी जांचने, त्रुटि सुधारने, मार्गदर्शन देने पर विशेष ध्यान दिया गया। जिन विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा कॉपी जांचने में रूचि नहीं दिखाई गई अथवा त्रुटि की एवं विद्यालयों से अनुपस्थित रहे। ऐसे 147 शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए। इसके साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर जन शिक्षक श्री नाहर सिंह शासकीय हाईस्कूल झाकरी गोहद एवं श्री शिरोमणि सिंह यादव शासकीय हाईस्कूल एचाया गोहद जिला भिण्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )