देशभक्ति के तरानों से गूँजा कला मंदिर, लोकधारा भी बही

देशभक्ति के तरानों से गूँजा कला मंदिर, लोकधारा भी बही

ग्वालियर:-  गौरवशाली गणतंत्र दिवस की सांध्यबेला में “भारत पर्व”  में सतरंगी छटा बिखरी। यहाँ श्रीमंत माधव राव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित कला मंदिर रंगमंच पर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री भरत यादव एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर भारत पर्व का शुभारंभ किया।
इस आयोजन में देशभक्ति के तराने गूँजे, वहीं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत लोकनृत्य की प्रस्तुति भी जाने-माने लोक कलाकारों ने दी। भोपाल से आए श्री के. दामोदर राव के नेतृत्व में आए आठ सदस्यीय दल द्वारा देशभक्तिपूर्ण गीतों की प्रस्तुति दी गईं।

इसके बाद भोपाल की ही सुश्री सुमन्ति देवी भगत के 10 सदस्यीय दल द्वारा मनमोहक जनजातीय लोकनृत्य “ऊँराव” प्रस्तुत किया गया। यह आयोजन स्वराज संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कॉर्पोरेशन व जनसंपर्क विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया।
भारत पर्व की प्रस्तुतियों के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री महिप तेजस्वी, एसडीएम श्री नरोत्तम भार्गव तथा डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप शर्मा व श्री अश्विनी रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कला रसिक मौजूद थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )