8 नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस।

8 नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस।

ग्वालियर:-  खरीफ उपार्जन 2021-22 के दौरान समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीदी के लिए स्थापित केन्द्रों पर नॉन एफ.ए.क्यू. (अमानक) संबंधी निर्देशों का पालन न करना इन केन्द्रों के नोडल अधिकारियों को भारी पडा। ऐसे आठ नोडल अधिकारियों को कलेक्टर कौशलेंद्र  विक्रम सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किए। जिला आपूर्ति नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपार्जन केन्द्रों में भंडारित उपज की जांच जिला उपार्जन समिति से कराई जाने पर यह पता चला है कि खरीदी केन्द्रों पर नॉन एफ.ए.क्यू. से संबंधित निर्देशों का पालन न करते हुए खाद्यान्न की खरीदी की गई। इस अनियमितता के कारण उपार्जन केन्द्रों पर पदस्थ नोडल अधिकारी पी के गुप्ता, आर के गर्ग, राकेश कुमार गर्ग व  एस एस दीक्षित (सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी), सहकारिता निरीक्षक  ओ पी पाठक तथा पटवारी प्रशांत माहौर, श्रीमती मोहिनी, श्रीमती भागवती राव व  रामसेवक मौर्य को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )