शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में कलेक्टर ने हीटर पर लगाई रोक।

शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में कलेक्टर ने हीटर पर लगाई रोक।

ग्वालियर:- मध्यप्रदेश में ही नहीं, ग्वालियर जिले में भी विद्युत खपत में कम से कम 10 प्रतिशत की कमी लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कडी में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विभागों के जिले से लेकर विकासखण्ड स्तर तक के शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विभागों के कार्यालयों में रूम हीटर का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिले में विद्युत खपत में कमी लाने और ऊर्जा का बेहतर उपयोग करने के उद्देश्य से जिले के चिन्हित कार्यालयों में ऊर्जा का ऑडिट भी कराया जा रहा है। साथ ही विभागों से सुझाव भी मांगे गए हैं। इन सुझावों का वैज्ञानिक परीक्षण कराने और जमीनी स्तर पर विद्युत बचत के क्षेत्र में ठोस परिणाम हासिल करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं।

बहरहाल इस तरह के प्रतिबंध पर कितना अमल हो पाता है यह तो भविष्य की गर्त में दफन हैं परन्तु जानकारों का कहना है कि यह महज आदेश ही बनकर रह जाएगा या इस आदेश को अमलीजामा पहनाया जाएगा?

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )