
चार उपयंत्रियो को कारण बताओ नोटिस जारी।
शिवपुरी:- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ठोस, तरल एवं अपशिष्ठ प्रबंधन अंतर्गत संबंधित ग्रामों की कार्य योजना तैयार न किए जाने पर जनपद पंचायत करैरा के 4 उप यंत्रियो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी। ठोस, तरल एवं अपशिष्ठ प्रबंधन अंतर्गत संबंधित ग्रामों की कार्य योजना तैयार न किए जाने पर उपयंत्री ज्योति स्वरूप, नरोत्तम भिलवारे, अरुण अहिरवार, नरेन्द्र शाक्यवार को नोटिस जारी किए गए है। इन्हें नोटिस का स्पष्टीकरण दो दिसम्बर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।