महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने बच्चों के साथ लिया सुरूचि भोज

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने बच्चों के साथ लिया सुरूचि भोज

ग्वालियर:- गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिले के सभी शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के तहत बच्चों के लिये विशेष सुरूचि भोज का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि एवं महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी शासकीय हाईस्कूल सिकन्दर कम्पू में आयोजित हुए विशेष भोज में शामिल हुईं। इस सुरूचि भोज में महिला एवं बाल विकास मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व प्रशासनिक अधिकारियों व बच्चों ने खीर, पूड़ी व लड्डुओं का आनंद भी लिया।
विशेष भोज में कलेक्टर श्री भरत यादव, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा तथा एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए।
शासकीय हाईस्कूल सिकन्दर कम्पू स्कूल के बच्चे महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी सहित अन्य अतिथियों को अपने बीच पाकर गदगद थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )