
वरिष्ठों को दरकिनार कर, चहेते को किया उपकृत।
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश शासन के कमाऊ सपूतों में शुमार किया जाने वाला आबकारी विभाग आज कल चर्चाओं का केन्द्र बना हुआ है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि अपने वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर वरिष्ठता क्रम को अनदेखा कर अपने चहेते को उपकृत कर विदेशी मदिरा भाण्डागार का प्रभारी सहायक आबकारी अधिकारी स्तर का होना चाहिए, परन्तु उप निरीक्षक को प्रभारी बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ये एक रबर स्टैंप की तरह ही रहेंगे। काम को अंजाम एक सेवानिवृत्त अधिकारी संभालेंगे?
CATEGORIES मध्य प्रदेश