एमिटी विश्वविद्यालय में मतदान के लिये मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूक

एमिटी विश्वविद्यालय में मतदान के लिये मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूक

ग्वालियर:- एमिटी विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वोटरों को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये विशाल मानव श्रृंखला बनाई। गौरतलब है कि शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए एमिटी विश्विद्यालय ग्वालियर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विश्वविद्यालय के विशाल मैदान में हजारों की संख्या में प्राध्यापकगण, अधिकारी, विद्यार्थी और कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर एमिटी के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल वीके शर्मा एवीएसएम (रिटायर्ड) ने निर्भीक रहकर, बिना किसी लोभ लालच के मतदान करने का संदेश प्रसारित किया। कार्यक्रम में शामिल हजारों विद्यार्थियो ने भी भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था के समर्थन के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली। इस मौके पर एमिटी के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. एम पी कौशिक सहित भारी संख्या में प्राध्यापकगण, अधिकारी, विद्यार्थी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )