आईएएस में चयनित अर्थ जैन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं मार्गदर्शन देंगे:- श्रीमती जयति सिंह

आईएएस में चयनित अर्थ जैन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं मार्गदर्शन देंगे:- श्रीमती जयति सिंह

ग्वालियर:-  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु ग्वालियर स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में 28 सितंबर 2021 मंगलवार को महाराज बाडा स्थित टाउन हॉल में दोपहर 1 बजे नि:शुल्क कैरियर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में ग्वालियर स्मार्ट सीईओ श्रीमती जयति सिंह भी मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।
इस कार्यक्रम में यूपीएसी परीक्षा में पूरे देश में 16 वी रेंक प्राप्त करने वाले श्री अर्थ जैन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से अपने अनुभव साझा करेगें। इसके साथ ही श्री अर्थ जैन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन देगे।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपनी शंकाओं का समाधान भी प्रश्नोत्तर सेशन में पा सकेंगे। ग़ौरतलब है कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा प्रति सप्ताह कैरियर आधारित, सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
कार्यक्रम के आयोजन में कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यक्रम में बिना मास्क प्रवेश वर्जित रहेगा ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )