कलेक्टर श्री यादव ने किया डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर का शुभारंभ

कलेक्टर श्री यादव ने किया डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर का शुभारंभ

ग्वालियर:-  टोल फ्री नम्बर 1950 डायल कर निर्वाचन से संबंधित तमाम जानकारी नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती हैं। इसके लिये कलेक्ट्रेट में डिस्ट्रिक कॉन्टेक्ट सेंटर स्थापित किया गया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव ने शुक्रवार को फीता काटकर टोल फ्री डिस्ट्रिक कॉन्ट्रेक्ट सेंटर 1950 (कॉल सेंटर) का शुभारंभ किया।
कलेक्ट्रेट में स्थापित किए गए  इस कॉल सेंटर पर मतदाता पंजीयन से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मसलन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व सुधार करने संबंधी मार्गदर्शन लिया जा सकता है। इसके अलावा आवेदन फॉर्म के निराकरण की स्थिति  के बारे में जानकारी ली जा सकती है और निर्वाचन से संबंधित शिकायतें भी दर्ज कराई जा सकती हैं।  डिस्ट्रिक कॉन्टेक्ट सेंटर फिलहाल प्रातः 10 बजे से सांयकाल 6 बजे तक काम करेगा। कॉन्टेक्ट सेंटर में पारी के हिसाब से चार ऑपरेटर तैनात किए गए हैं। बाद में इसकी समयावधि बढ़ाई जाएगी। अभी तक इस नंबर के कॉन्टेक्ट सेंटर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय स्तर पर ही संचालित थे। कॉन्टेक्ट सेंटर के शुभारंभ अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर के पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

यह जानकारी ली जा सकती है
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मतदान केन्द्र, ईवीएम, सी-विजिल, आदर्श आचार संहिता, मतदाता पंजीयन, आवेदन की स्थिति तथा निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारियाँ । साथ ही निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रिया प्राप्त करना, सुझाव लिए जा सकते हैं और निर्वाचन संबंधी शिकायतें भी दर्ज कराई जा सकती हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )