प्रभारी मंत्री देखेंगे, आदेश का पालन हुआ है अथवा नहीं?

प्रभारी मंत्री देखेंगे, आदेश का पालन हुआ है अथवा नहीं?

ग्वालियर:-  ग्वालियर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन, मछुआ कल्याण व मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट रविवार को  ग्वालियर प्रवास पर आ रहे हैं। श्री सिलावट  दोपहर 12 बजे वायुमार्ग से ग्वालियर विमानतल पर पहुँचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ग्वालियर पहुँचने के बाद शहर भ्रमण कर सड़कों के मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर दोपहर एक बजे बाल भवन पहुंचकर नगर निगम की फॉगिंग मशीन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही शतप्रतिशत कोरोना टीकाकरण करने वाली ग्राम पंचायतों व नगर पंचायतों एवं वैक्सीनेशन वॉलंटियर के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। उसके बाद दोपहर 2 बजे होटल रमाया में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे। श्री सिलावट सायंकाल 4 बजे होटल विनायक में पार्टी की बैठक में सम्मिलित होंगे। तथ सायंकाल 6 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में क्राइसेसे मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेंगे। साथ ही आपदा राहत से संबंधित प्रजेंटेशन भी देखेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )