
डॉ नागर का इस्तीफा मंजूर, पारिवारिक कारणों के चलते जताई असमर्थता।
ग्वालियर:- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ नवीन नागर का स्तीफा मंजूर कर लिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने इस आशय का आदेश जारी कर साफ किया है कि अति महत्वपूर्ण कोरोना टीकाकरण के काम में ढिलाई बर्दास्त नहीं होगी। विभाग के जो अधिकारी एवं कर्मचारी टीकाकरण के काम में लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि मेडीकल ऑफीसर डॉ नागर ने पारिवारिक कारणों से शासकीय कार्य करने में असमर्थता जताते हुए अपने पद से स्तीफा दे दिया था, जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वीकार कर लिया है।
CATEGORIES Uncategorized