
सावधान फिर से पैर पसारने लगा कोरोना, आज फिर बढ़े मरीज।
ग्वालियर:- कोरोना कफर्यू में छूट क्या मिली लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दी, जिसका परिणाम यह हुआ कि कोरोना फिर से अपने पैर पसारने में लग गया है। जिले में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की कड़ी मेहनत के बाद कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में कामयाब हुए ही थे, कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियो की संख्या में धीरे धीरे बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है। अभी कुछ दिन पहले ही जिले में नए कोरोना संक्रमित व्यक्तियो की संख्या शुन्य हो गई थी। परन्तु कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी से शनै शनै मरीजों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। अगर अब भी नहीं संभले तो वह दिन दूर नहीं जब कोरोना फिर से विकराल रूप धारण कर सकता है, इसलिए सजग रहें, सुरक्षित रहे, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। क्यों कि आज संक्रमित व्यक्तियो की संख्या बढ़कर चार पर पहुंच गई है।
CATEGORIES Uncategorized