जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित

ग्वालियर:-  बुधवार को जिला पंचायत सभागार में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम, सदस्य श्री भगवान सिंह, श्री गिर्राज धाकड़, श्री शत्रुघ्न सिंह यादव, श्री सरदार सिंह परिहार, श्रीमती रानी कुशवाह, विधायक प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने कहा कि गत वर्ष जो भी कार्य स्वीकृत किए गए और विभिन्न योजनाओं के कार्य अभी जारी हैं, उनको लक्षित करते हुए इस वर्ष तेज गति से पूरा किया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि जनपद पंचायत घाटीगाँव क्षेत्र में नलकेश्वर मंदिर के समीप लगभग 50 हैक्टेयर क्षेत्र में चारागाह की स्वीकृति दी गई है। वन विभाग द्वारा इसका कार्य जल्द प्रारंभ किया जाए। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में पात्र छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई और विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )