कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने वालों की दुकान शील्ड करें:- कलेक्टर

कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने वालों की दुकान शील्ड करें:- कलेक्टर

ग्वालियर:- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ग्वालियर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी इंसीडेंट कमांडर को शहर में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मास्क न पहनने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार की देर शाम बारादरी चौराहा मुरार तथा  क्षेत्र के अन्य बाजारों में पहुँचकर इस कार्रवाई का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी  रिंकेश वैश्य मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने मास्क न पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कराई। साथ ही लगभग 60 लोगों को मास्क भी वितरित किए। उन्होंने लोगों को समझाया कि मास्क पहनकर ही अपने घर से निकलें। अभी केवल संक्रमण दर कम हुई कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि मास्क लगाकर और समुचित दूरी बनाए रखकर ही हम कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में सफल हो पाएंगे। कलेक्टर श्री सिंह इंसीडेंट कमांडर तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई जारी रखें। साथ ही जो दुकानदार बार-बार समझाने के बावजूद कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करें उनकी दुकान सील्ड कर दी जाएं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )