कोरोना से बचाव का टीका, अब सीधे टीकाकरण बूथ पर:- कलेक्टर

कोरोना से बचाव का टीका, अब सीधे टीकाकरण बूथ पर:- कलेक्टर

ग्वालियर :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि ग्वालियर में कोविड -19 से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम कलेक्टर ग्वालियर कौंशलेंन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि ग्वालियर जिले में अब 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के युवा कोविड-19 से बचाव के लिये कोरोना वैक्सीन का टीका ऑनलाइन के साथ-साथ अब बिना ऑनलाइन के भी अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर सीधे जाकर भी मौके पर टीका लगवा सकते हैं , उन्होंने बताया कि पूर्व में यह व्यवस्था 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिये थी लेकिन अब यह व्यवस्था 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के लिये उपलब्ध कराई गई है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ.मनीष शर्मा ने आमजन से अपील की है कि संभावित कोरौना महामारी की तीसरी लहर से हम सभी कोरौना वैक्सीन लगवाकर ही बच सकते हैं इसलिये हम सभी को कोरौना से बचाब के लिये कोविड वैक्सीन का टीका लगवाना आवश्यक है हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि हमारे परिवार में 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी सदस्य बिना वैक्सीन के न रहे , साथ ही अपने पडोसियों , रिश्तेदारों ,मित्रों , परिचितों को भी कोरौना से बचाव के लिये टीका लगवाने के लिये प्रोत्साहित करें ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )