प्रगति व विकास के लिये काम करना हमारा दायित्व – विधायक श्री गोयल

प्रगति व विकास के लिये काम करना हमारा दायित्व – विधायक श्री गोयल

ग्वालियर:- विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने वार्ड-18 के अंतर्गत दीनदयालनगर में आम जन से संपर्क किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वे पहुँचे। विधायक श्री गोयल ने कहा कि क्षेत्र की प्रगति व विकास के लिये काम करना हमारा दायित्व है। निरंतर यह प्रयास रहेगा कि जनता की समस्याओं का निराकरण होता रहे। जन अपेक्षाओं के अनुसार काम होता रहे। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. देवेश शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि जनता ने जो विश्वास दिखाया है, उसको जाया नहीं किया जायेगा। जो भी वादे जनता से किए गए हैं, उनको पूरा करने का प्रयास रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री अनिल शर्मा, रामबाबू श्रीवास, इस्लाम खान, जे.पी मुदगल, राजू श्रीवास, गौरव तिवारी, निरपत सिंह तोमर, वेदप्रकाश शुक्ला, हरी सिंह यादव, राहुल भदौरिया, दलवीर बोहरे, अनिल उपाध्याय, मनीष जादौन, श्याम कुमार व्यास, रानी पाल, सी.बी. शर्मा सहित अन्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सुश्री मंजू झा ने आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )