निजी अस्पताल संचालकों के खिलाफ मुहिम शुरू करेंगी, शहर की सामाजिक संस्थाएं।

निजी अस्पताल संचालकों के खिलाफ मुहिम शुरू करेंगी, शहर की सामाजिक संस्थाएं।

ग्वालियर:- शहर में कोरोना काल के अंतर्गत निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर शहर की संस्थाओं और संगठनों ने एक होना शुरू कर दिया है। शहर की संस्थाओं द्वारा आम जनता के साथ इस मुहिम को सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया, और जोर शोर से निजी अस्पतालों की मनमानी को लेकर सोशल मीडिया पर तंज कसने का काम हो रहा है। आम जनता भी इन संस्थाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निजी अस्पतालों के खिलाफ मुहिम में शामिल हो रही है।  ऑनलाइन मीटिंग में सभी संगठनों ने एकमत होकर यह तय किया है, कि सभी संगठन ग्वालियर कलेक्टर को अपना अपना आवेदन सौंपेगी। और प्रशासन से मांग करेगी कि इस कोरोना महामारी के इलाज का एक न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया जाए, जो कि सभी निजी अस्पतालों में समान रूप से लागू हो जिससे ग्वालियर की जनता को आर्थिक महामारी से बचाया जा सके। प्रशासन से जो मांग की जाएगी उसमें ऑक्सीजन बैटीलेटर, दवाइयां, जांच आदि के निर्धारित मूल्य की सूची प्रत्येक निजी अस्पताल के बाहर लगाने को लेकर। संगठनों की मीटिंग के अंतर्गत ग्वालियर के अस्पतालों और डॉक्टरों की भी चर्चा की गई जो इस कोरोना काल में मरीजों की यथासंभव सहायता करने में लगे हैं, और साथ ही सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों का भी सम्मान करने के कार्यक्रम पर चर्चा हुई।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )