ग्वालियर व्यापार मेला में विभागीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

ग्वालियर व्यापार मेला में विभागीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

ग्वालियर:- ग्वालियर व्यापार मेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर की ओर से प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विभागीय प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसके माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं एवं अन्य कानूनों से संबंधित जानकारियों से मेला भ्रमण के दौरान सैलानियों को अवगत कराने हेतु विभागीय प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री संजय यादव द्वारा रिबिन काटकर किया गया। शुभारंभ अवसर पर उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के सभी न्यायमूर्तिगण एवं श्री दीपक कुमार अग्रवाल, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीशगण एवं पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर, मेला प्राधिकरण के अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर घरेलू हिंसा, नशा मुक्ति, पीसीपीएनडीटी एक्ट, बाल विवाह से संबंधित थीम पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं के संबंध में सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया। सभी न्यायमूर्तिगणों द्वारा उक्त नुक्कड़ नाटक को सराहा गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )