पिछले छः दिनों में 2945 लोगों ने कोरोना से जीती जंग।

पिछले छः दिनों में 2945 लोगों ने कोरोना से जीती जंग।

ग्वालियर:-  ग्वालियर जिले में कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, पिछले छः दिनों में जिले में 2945 लोगों ने कोरोना पर फतह हासिल की है। कोरोना से जंग जीतकर आए जांबाजों का कहना है कि कोरोना से उबरने के लिए उपचार से ज्यादा हौसले और जज्बे की जरूरत है, मनोबल ऊंचा रखकर उपचार लिया जाए तो कोरोना किसी का कुछ नहीं बिगड़ सकता।

कोरोना बुलेटिन के अनुसार 16 अप्रैल को 348 लोगों ने कोरोना पर फतह हासिल की, इसी तरह 17 अप्रैल को 485, 18 अप्रैल को 419, 19 अप्रैल को 477, 20 अप्रैल को 502, 21 अप्रैल को 714 लोग ठीक होकर अपने घर सकुशल लौटे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )