
मां कैला देवी माता का वार्षिक पहुआ मेला निरस्त।
ग्वालियर:- मां पंथी भक्त समाज पथन वाली माता महासंघ आनन्द नगर पर आयोजित होने वाला मेला इस बार कोरोनावायरस को देखते हुए तथा शासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया है कि इस बार लगने वाला मेला निरस्त किया गया है। साथ ही निवेदन किया गया है कि सभी निशान बंद एवं थाली बंद भक्त अपने निशानों की पूजा अपने निजी स्थान पर ही करें।
CATEGORIES Uncategorized