एस. एम. एस. कोविड-19 से बचाव का कारगर उपाय।

एस. एम. एस. कोविड-19 से बचाव का कारगर उपाय।

ग्वालियर:- मेला प्रर्दशनी के पहले पांडाल का आज विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं युवा विज्ञान परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कोविड -19 पर आधारित साइंस एक्टिविटी कार्नर एवं विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन अपर संचालक जन सम्पर्क श्री जी. एस. मौर्य ने किया। उन्होंने इस अवसर पर विज्ञान प्रसार के इस सराहनीय प्रयास की भूरीभूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस ज्ञान वर्धक प्रदर्शनी से कोविड-19 से बचाव की दिशा में सहायता मिलेगी। मेले में आने वाले दर्शकों को इस संबंध में वैज्ञानिक जानकारी प्राप्त होगी तथा वे कोविड-19 से बचाव के लिए अधिक सावधानी वरत सकेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. ज्योति प्रियदर्शनी श्रीवास्तव ने कोविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है इसलिए एस एम एस अर्थात सोशल डिस्टेंशिंग, मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग बहुत जरूरी है। प्रदर्शनी के रूपांकन एवं संदेश सम्प्रेषण की सराहना करते हुए उन्होंने विज्ञान विस्तार संस्था और स्थानीय ईकाई के कार्य कर्ताओं को साधूवाद दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षत सेवा निवृत्त संयुक्त संचालक जन सम्पर्क श्री सुभाष अरोरा ने की। समय पर सबसे पहले उन्होंने प्रदर्शनी स्थापित करने और प्रदर्शनी को कोविड-19 पर केन्द्रित करने को अत्यधिक प्रासंगिक निरूपित किया। उन्होंने कहा कि आज देश को कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक होने की महती आवश्यकता है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )