धान खरीदी केन्द्रों पर व्यवस्थाएँ चुस्त-दुरुस्त रखें – खाद्य मंत्री श्री तोमर

धान खरीदी केन्द्रों पर व्यवस्थाएँ चुस्त-दुरुस्त रखें – खाद्य मंत्री श्री तोमर

ग्वालियर:-  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रदुमन सिंह तोमर ने निर्देश दिये हैं कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिये तय केन्द्रों की व्यवस्थाएँ चुस्त-दुरुस्त बनाये रखें। प्रदेश में 15 जनवरी तक 14 लाख 15 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि धान खरीदी के लिये प्रदेश में बनाये गये 951 केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिये पेयजल, छाया और समय पर ईमानदारी के साथ फसल तुलवाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके लिये जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति सतत निगरानी रखे। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर, 2018 से समर्थन मूल्य 1750 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की प्रक्रिया 15 जनवरी, 2019 तक प्रारंभ की गई थी। इस अवधि में 2 लाख 49 हजार से अधिक कृषकों की 14 लाख 15 हजार 301 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। खरीदी प्रक्रिया पर नियंत्रण रखने के लिये राज्य स्तर पर कंट्रोल-रूम गठित किया गया है, जिसका टेलीफोन नम्बर 0755-2551471 है। यह कंट्रोल-रूम सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लगातार 12 घंटे संचालित किया जा रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )