कलेक्टर ने की कार्यवाही, विक्रांत कॉलेज, बीआईटीएस व एनएलआईटी कॉलेज से मुक्त कराई शासकीय भूमि।

कलेक्टर ने की कार्यवाही, विक्रांत कॉलेज, बीआईटीएस व एनएलआईटी कॉलेज से मुक्त कराई शासकीय भूमि।

ग्वालियर:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि, मध्यप्रदेश में कोई भी माफिया नहीं छोड़ा जाएगा। इस पर  एन्टी माफिया अभियान के तहत जिले में सरकारी जमीन को प्रमुखता से अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। इस क्रम में मुरार तहसील के ग्राम रतवाई में स्थित लगभग 3.27 हैक्टेयर सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। इस सरकारी जमीन पर विक्रांत कॉलेज, बीआईटीएस व एनएलआईटी संस्थान द्वारा बाउण्ड्रीवॉल व अन्य निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे राजस्व विभाग, पुलिस एवं नगर निगम के मदाखलत दस्ते द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर हटा दिया गया है। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 8 करोड़ रूपए आंकी गई है।

कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एन्टी माफिया अभियान के तहत  कार्रवाई करने के लिये गए दल में एसडीएम मुरार श्रीमती पुष्पा पुषाम, नायब तहसीलदार श्री महेश सिंह कुशवाह व श्रीमती मधुलिका तोमर, थाना प्रभारी बिजौली सुश्री साधना सिंह तथा राजस्व, पुलिस व मदाखलत दस्ते के कर्मचारी शामिल थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )