शासकीय कार्य में बाधा एवं अभद्रता करने पर निगमायुक्त ने किया निलंबित।

शासकीय कार्य में बाधा एवं अभद्रता करने पर निगमायुक्त ने किया निलंबित।

ग्वालियर:-  नगर निगम में जनमित्र केंद्र प्रभारी के रूप में कार्यरत चालक श्री राधेश्याम पाराशर द्वारा बाल भवन स्थित कार्यालय पर कर्मचारियों के साथ गाली गलौज एवं अभद्रता की गई। जिसके चलते निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा श्री पाराशर को तत्काल निलंबित करते हुए विभागीय जांच स्थापित करने के आदेश जारी किए।
निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार जनमित्र केंद्र प्रभारी श्री राधे श्याम पाराशर द्वारा बाल भवन स्थित टीएलसी कार्यालय में उपस्थित होकर कर्मचारियों के साथ गाली गलौज एवं अभद्रता की जा रही थी। जिसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी समझाइश दी गई, लेकिन श्री पाराशर द्वारा इसके बावजूद भी अभद्रता की गई। जिसके चलते श्री पाराशर को शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 में शासकीय सेवक हेतु आचरण के प्रावधानों का उल्लंघन करने को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय फायर बिग्रेड विभाग रहेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )