
किशोर कान्याल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार संभाला।
ग्वालियर:- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री किशोर कान्याल ने शनिवार को अपरान्ह में जिला पंचायत ग्वालियर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। श्री कान्याल इससे पहले अपर जिला दण्डाधिकारी ग्वालियर के पद पर पदस्थ थे।
श्री कान्याल के पास लम्बा प्रशासनिक अनुभव है। वे भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त, मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम में कार्यपालिक निदेशक, ग्वालियर विकास प्राधिकरण व विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और ग्वालियर व भोपाल में अनुविभागीय दण्डाधिकारी के पद पर पदस्थ रह चुके हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि आम आदमी को सही समय पर व बिना कठिनाई के शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
CATEGORIES Uncategorized