
समय-सीमा में निराकरण न करने पर दो अधिकारियों को नोटिस।
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी पदाविहित अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आवेदकों को समय-सीमा के भीतर सेवायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि समय-सीमा में सेवायें उपलब्ध न कराने पर संबंधित अधिकारियों पर शास्ति अधिरोपित की जायेगी।
इस कड़ी में उन्होंने तहसीलदार बेहट श्रीमती नीना गौर एवं नायब तहसीलदार राजस्व वृत सुपावली डॉ. महेश सिंह कुशवाह को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन दोनों अधिकारियों ने समय-सीमा के भीतर आवेदनों का निराकरण नहीं किया है।
CATEGORIES Uncategorized