
मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के प्रथम दिन बांटे 1123 आवेदन
ग्वालियर:- प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के प्रथम दिन 15 जनवरी को ग्वालियर जिले में 1123 आवेदन पत्र किसानों को वितरित किए गए। इसके साथ ही 373 किसानों से आवेदन पत्र भरवाए गए। जिले में 109 स्थानों पर मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना की सूची लगा दी गई है।
उपसंचालक कृषि श्री बरौनिया ने बताया कि ग्वालियर जिले में 5 बैंकों की शाखाओं में किसान की सूची चस्पा कर दी गई है। जिनमें एसबीआई, सहाकारी बैंक, कॉपरेटिव बैंक तथा विजया बैंक शामिल है। श्री बरौनिया ने बताया कि एक दो दिन में ही समस्त किसानों जिनके कि ऋण बकाया हैं की सूची चस्पा करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही जिले के सभी पात्र किसानों के आवेदन पत्र भरवाने की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा।
CATEGORIES Uncategorized