किया था, करता हूं और करता रहूंगा:- ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर

किया था, करता हूं और करता रहूंगा:- ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर

ग्वालियर:- मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज शहर विकास के विभिन्न बिंदुओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। श्री तोमर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए आप सभी को साथ देना होगा। में ग्वालियर के विकास के लिए सदैव तत्पर रहा हूं। मेरे द्वारा ग्वालियर के विकास के लिए काम किए थे, करता हूं और करता रहूंगा।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हम भूमाफियाओं, शराब माफियाओं पर कार्यवाही कर रहे हैं। परन्तु शराब माफियाओं के खिलाफ ज्यादा सवाल पूछे जाने पर टालमटोल जबाव देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि की उन्होंने कहा कि अपन घर में बैठे हैं, हम सभी परिवार के सदस्य हैं। अपने शहर के विकास पर जोर दे। हम सभी को मिलकर ग्वालियर को स्वच्छता में प्रदेश में पहले स्थान पर लाना है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )