
एसडीएम के नाम से अवैध वसूली करने वाले कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित।
ग्वालियर:- संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने गुना जिले के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री जयदीप सिंह लोधी को एसडीएम के नाम से अवैध वसूली करने तथा नवीन पात्रताधारी गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री लोधी का मुख्यालय जिला कार्यालय शिवपुरी रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
कलेक्टर गुना के प्रतिवेदन के आधार पर संभाग आयुक्त द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण व अपील के तहत श्री लोधी को निलंबित किया गया है।
CATEGORIES Uncategorized