महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की अनूठी पहल।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की अनूठी पहल।

ग्वालियर:-  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इंदौर में नंदानगर स्थित ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में हल्के वाहन (लाईट मोटर व्हीकल) चालन का 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र एवं प्रक्रिया से संबंधित जानकारी जिला परिवहन कार्यालय एवं परिवहन विभाग की वेबसाइट transport.mp.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है।
प्रशिक्षण में इंदौर से बाहर से आने वाली महिलाओं हेतु भोजन एवं छात्रावास की निःशुल्क सुविधा आईटीआई द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित महिलाओं को आईटीआई द्वारा प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार ड्रायविंग लाईसेंस प्रदान किया जाएगा। आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे। जिसमें आधारकार्ड की प्रति, जाति प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा राशन कार्ड की प्रति, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, अन्य कोई दस्तावेज जो आवेदिका प्रस्तुत करना चाहे शामिल है। आवेदन पत्र शासकीय ड्राइवर प्रशिक्षण संस्थान, आईटीआई परिसर, नंदा नगर, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स के पास, इंदौर मध्यप्रदेश तथा ईमेल dtinidore@gmail.com पर भेजे जा सकते है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )