खुशी का अवसर हो अथवा जन्मदिन आप झुग्गी झोपड़ी में मनाएं:- डॉ वन्दना भूपेंद्र प्रेमी

खुशी का अवसर हो अथवा जन्मदिन आप झुग्गी झोपड़ी में मनाएं:- डॉ वन्दना भूपेंद्र प्रेमी

ग्वालियर:-  बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की ओर से आज सिटी सेंटर स्थित झुग्गी झोपड़ियों में जाकर वहां रहने वाले बच्चियों को खाद्य सामग्री वितरित कि। इस अवसर पर डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा अगर हमारे घर में हमारे बच्चों का जन्मदिन हमारी एनिवर्सरी या कोई भी खुशी का अवसर हो तो हम अपने परिवार के साथ सभी इन झुग्गी झोपड़ियों में आकर वहां रहने वाले बच्चों के साथ अपनी खुशियों को बांटने का प्रयास करें इस कार्य से निश्चित तौर पर आपको और आपके परिवार को बहुत ही सुकून मिलेगा कुछ पल इन बच्चों के साथ भी बताएं वहीं वार्ड अध्यक्ष नूपुर गोयल ने कहा कि मेरी बिटिया के जन्म दिवस के अवसर पर हमारी संस्था द्वारा इन बच्चों की बीच आकर उनकी मनपसंद के चीजों का वितरण हमने यहां किया है जो मेरी बिटिया को बहुत पसंद है वही चीजें हमने झुग्गी झोपड़ी में भी बांटी मुझे वास्तव में आज बहुत ही खुशी का अनुभव होगा और आगे से भी में इन सभी के साथ में लेकर ऐसे प्रोग्राम आयोजित करती रहूंगी वही रुचि अग्रवाल ने कहा कि मैं शहर वासियों से अपील करना चाहूंगी कि आपके घर में भी अगर ऐसी कार्यक्रम आयोजित हो तो निश्चित तौर पर आप भी यहां आकर अपनी खुशियों को को इनके साथ मनाया करें।आज के खाद्य वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से रुचि अग्रवाल,नुपर गोयल,रजनी अग्रवाल वंदना कौर,हेरि गुप्ता उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )