परिवहन महकमे में रोटेशन सूची जारी, आर टी आई सहित सिपाहियों को बदला।

परिवहन महकमे में रोटेशन सूची जारी, आर टी आई सहित सिपाहियों को बदला।

ग्वालियर:-  मध्यप्रदेश शासन के सबसे कमाऊ पूत में शुमार परिवहन विभाग ने आखिरकार रोटेशन सूची जारी कर दी। गौरतलब है कि विगत कई माहों से परिवहन विभाग की तबादला सूची जारी करने के प्रयास किए जा रहे थे, परन्तु अधिकारियों में आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण सूची लटकी हुई थी।

सूत्रों के मुताबिक परिवहन आयुक्त एवं परिवहन अपर आयुक्त दोनों ही अधिकारीयों में आपसी सामंजस्य स्थापित नही हो पाने के कारण रोटेशन सूची जारी करने में कसमकश की स्थिति बनी रहती है। क्योंकि एक शिवराज तो दूसरा महाराज गुट का अधिकारी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )