चुनावी दस्तक, तबादलों का दौर जारी।

चुनावी दस्तक, तबादलों का दौर जारी।

ग्वालियर:-  मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की दस्तक के साथ ही सत्तारुढ़ दल ने अपने अपने अधिकारियों को अपनी अपनी मनपसंद जगह पर पदस्थ करना शुरू कर दिया है। ऐसा नहीं है कि केवल भारतीय जनता पार्टी, बल्कि कांग्रेस सहित अन्य पार्टी जो सत्ता में आने के बाद से ही सवसे पहले तबादलों का दौर जारी करते हैं।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की दस्तक के साथ ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है। आज फिर से एक और तबादला सूची जारी कर दी है, जिसमें नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आज तबादला सूची जारी कर दी है। लगता है कि इस सप्ताह को तबादला सप्ताह के रूप में मनाने की तैयारी में है, प्रदेश सरकार? क्योंकि सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की, मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की, बुधवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर यह संकेत मिल रहे हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )