
निगमायुक्त की कार्यवाही, तीन कर्मचारियों पर गिरी गाज।
ग्वालियर:- आज सुबह निगमायुक्त संदीप मांकिन एवं उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाई गई, जिस पर निगमायुक्त संदीप मांकिन ने आज कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्णय लिया। उन्होंने सफाई व्यवस्था में अनियमितता बरतने पर एक डब्लूएचओ विधाराम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। तथा राजकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने एवं मनीष चौहान की सेवाएं समाप्ति का नोटिस थमा दिया गया।
CATEGORIES Uncategorized