आरटीओ कार्यालय कम्पू में जोरदार हंगामा।

आरटीओ कार्यालय कम्पू में जोरदार हंगामा।

ग्वालियर:- क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ग्वालियर के कम्पू स्थित ड्राइविंग लाइसेंस शाखा में नियमों का पालन नहीं होने पर आमजन ने हंगामा खड़ा कर दिया। लाइसेंस बनवाने के लिए आने वाले लोगों का कहना था कि, स्मार्ट चिप कम्पनी के कर्मचारी पैसे लेकर लाईन में नहीं लगे हुए लोगों को अन्दर बुलाकर फोटो खींच रहें हैं, जबकि हम सुबह से लाइन में खड़े हुए हैं।

गौरतलब है कि इस तरह की शिकायते पूर्व में भी आ चुकी है, परन्तु परिवहन विभाग स्मार्ट चिप कम्पनी के सामने बोना बन जाता है। किसी भी अधिकारी ने आज तक इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है, और ना ही कोई हिमाकत कर सकता है? इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि स्मार्ट चिप कम्पनी का अनुबंध समाप्त हो जाने और नया अनुबंध नहीं होने की स्थिति में भी कम्पनी बखुबी काम कर रही है। कम्पनी जानती है कि कुछ भी हो जाए हम पर गाज नहीं गिरेगी। क्योंकि हम कह सकते हैं कि हमारा तो अनुबंध समाप्त हो गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )