कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए:- संभागायुक्त श्री ओझा,शहर में कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा:- निगमायुक्त जबकि धरातल पर कुछ और।

कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए:- संभागायुक्त श्री ओझा,शहर में कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा:- निगमायुक्त जबकि धरातल पर कुछ और।

ग्वालियर:-  शहर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। शहर को साफ-सुथरा रखने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री एम बी ओझा ने शुक्रवार को बाल भवन में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, अपर आयुक्त श्री राजेश श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
नगर निगम प्रशासक श्री एम बी ओझा ने कहा है कि ग्वालियर विधानसभा की तरह ही सभी विधानसभाओं की समीक्षा की जायेगी। शहर में कहीं भी गंदगी न मिले, यह निगम के अधिकारी सुनिश्चित करें। निगम का कचरा वाहन प्रतिदिन अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में कचरा संग्रहण का कार्य समय पर करें। उन्होंने निगम के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि कचरा प्रबंधन में लगे वाहन पूरी क्षमता के साथ अपना कार्य करें, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
निगम प्रशासक श्री ओझा ने निगम आयुक्त से कहा कि निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की निरंतर मॉनीटरिंग करें। कचरा प्रबंधन में अगर कोई भी दिक्कत हो तो वरिष्ठ अधिकारी उसका निराकरण तत्परता से करें। कचरा गाड़ियाँ खराब नहीं रहना चाहिए। कोई गाड़ी खराब है तो उसे तत्काल ठीक कराने की कार्रवाई भी की जाए।
नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने आश्वस्त किया कि शहर में कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। शहर के सभी क्षेत्रों में कचरे की गाड़ियाँ समय पर पहुँचें और कचरा संग्रहण का कार्य करें, इसके लिये निरंतर मॉनीटरिंग भी की जायेगी। निगम के सभी अपर आयुक्त भी कचरा प्रबंधन के कार्य की नियमित मॉनीटरिंग करेंगे, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )