8 आदतन अपराधियों को किया जिलाबदर, 4 अपराधियों को देने होंगे बंध पत्र।

8 आदतन अपराधियों को किया जिलाबदर, 4 अपराधियों को देने होंगे बंध पत्र।

ग्वालियर:- आपराधिक गतिविधियों में लिप्त जिले के एक दर्जन आदतन अपराधियों के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई है। इनमें से 8 अपराधियों को जिला बदर किया गया है। साथ ही 4 अपराधियों को सदाचार बरतने के लिए 50 – 50 हजार रूपए के बंध पत्र संबंधित पुलिस थानों में प्रस्तुत करने होंगे। इसके अलावा हर माह की पहली एवं 15 तारीख को संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी भी देनी होगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोक शांति एवं जनसुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है।
जिला बदर किए गए अपराधियों को 6 माह की अवधि के लिए ग्वालियर जिला सहित समीपवर्ती भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी व दतिया जिले की सीमा से बाहर चले जाने के आदेश दिए गए हैं। इन जिलों की सीमाओं से बाहर जाने के बाद आरोपियों को अपने निवास स्थान की सूचना प्रतिमाह रजिस्टर्ड डाक से संबंधित पुलिस थाना को अनिवार्यत: देनी होगी।
इन आदतन अपराधियों को किया जिला बदर
जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर के आदेश पारित किए हैं उनमें गिर्राज दुबे पुत्र श्री सुरेन्द्र दुबे निवासी हरिजन बस्ती महलगांव थाना विश्वविद्यालय, रामनरेश उर्फ मनमौजी पुत्र परसराम शर्मा निवासी मुख्त्यारपुरा थाना बेहट, विशाल जाटव पुत्र राकेश जाटव निवासी मुर्गी फार्म हेमसिंह की परेड थाना माधौगंज, अजय उर्फ अज्जू बाल्मीक पुत्र बादाम बाल्मीक निवासी रामकुई अखाड़े के सामने गेंडेवाली सड़क थाना इंदरगंज, प्रदीप उर्फ सुनील परिहार पुत्र महेन्द्र सिंह परिहार निवासी सातभाई की गोठ थाना माधौगंज, सुनील यादव पुत्र केशव सिंह यादव निवासी मोहनपुर थाना मुरार, राजू पुत्र परसराम शर्मा निवासी मुख्त्यारपुरा थाना बेहट एवं बृखभान उर्फ घोड़ा पुत्र रामचरण सिंह गुर्जर निवासी ग्राम लक्ष्मणगढ़ थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर शामिल हैं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदतन अपराधी सन्नी खटीक उर्फ मोहन पुत्र अशोक गांगुली (खटीक) निवासी पटेल पेट्रोल पम्प के पीछे काशीपुरा को पुलिस थाना मुरार में 50 हजार रूपए का बंध पत्र प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। इसी तरह ढपली उर्फ जगदीश पुत्र कैलाश बाल्मीक निवासी रामकुई अखाड़ा नईसड़क को इतनी ही धनराशि का बंध पत्र पुलिस थाना इंदरगंज में प्रस्तुत करना होगा। अमित यादव पुत्र जगदीश सिंह यादव निवासी ग्राम बड़ागांव को सिरोल थाना और अपराधी काली उर्फ कालीचरण पुत्र रामदीन बघेल उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम हुरावली को थाना सिरोल में 50 हजार रूपए का बंध पत्र प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )