नाबालिग लड़की को दो लाख रुपए में बेचने का प्रयास करते दो गिरफतार।

नाबालिग लड़की को दो लाख रुपए में बेचने का प्रयास करते दो गिरफतार।

ग्वालियर:-   थाना क्राइम ब्रांच ग्वालियर थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी एक महिला रेखा सेहोरे निवासी गुड़ा गुड़ी का नाका तथा उसका पति दीपक सेहोरे एक नाबालिग लड़की को बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही  क्राइम ब्रांच द्वारा महिला उपनिरीक्षक कीर्ति अजमेरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया तथा मुखबिर के जरिए आरोपी से बातचीत कराई गई तो उसके द्वारा ₹170000 रुपए में लड़की बेचना तय किया। तथा एडवांस के ₹50000 लेने जैसे ही पति-पत्नी गिर्राज मंदिर के पास आए उन्हें पुलिस की टीम ने दबोच लिया पूछताछ में एक लड़की उम्र 17 वर्ष उनके घर से बरामद की गई जानकारी लेने पर पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि उक्त लड़की को उक्त महिला अपने रिश्तेदारी लक्ष्मणपुरा से बहला-फुसलाकर अपने घर ले आई थी, तथा उसके मां-बाप को शादी कराने का झांसा देकर ₹200000 में बेचने की तैयारी कर ली थी। आरोपी गणों का कृत्य धारा 370 372 511 आईपीसी का पाए जाने से महिला थाना ग्वालियर में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )