जिले की तीन नई तहसीलों का शुभारंभ 3 जनवरी को

जिले की तीन नई तहसीलों का शुभारंभ 3 जनवरी को

ग्वालियर:-  ग्वालियर जिले में स्वीकृत हुईं तीन नई तहसीलों (मुरार, तानसेन व सिटी सेंटर) का शुभारंभ 3 जनवरी को प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में होगा। शुभारंभ कार्यक्रम यहाँ मुरार तहसील प्रांगण में आयोजित होगा। कार्यक्रम में विधायकगण श्री मुन्नालाल गोयल, श्री प्रवीण पाठक व श्री भारत सिंह कुशवाह को बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया है। तहसीलों के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ-साथ जन शिकायत निवारण शिविर भी लगेगा।

प्रभारी कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव ने मंगलवार को मुरार तहसील प्रांगण में पहुँचकर शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मुरार एसडीएम श्री नरोत्तम भार्गव को निर्देश दिए कि सभी तैयारियाँ जल्द से जल्द पूर्ण कर लें। साथ ही जन शिकायत निवारण को भी व्यवस्थित ढंग से आयोजित कराएं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )