
पशुपालकों के लिये गोपाल पुरस्कार योजना
ग्वालियर:- भारतीय नस्ल के गौवंशीय पशुओ के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए गोपाल पुरूस्कार योजना संचालित की जा रही है। यह योजना सभी वर्ग के पशुपालकों के लिए है। ऐसे पशुपालक जिनके पास भारतीय नस्ल की गाय एवं भैंस उपलब्ध हो। गाय का दूध उत्पादन प्रतिदिन 4 लीटर या उससे अधिक हो व भैंस का दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 6 लीटर या उससे अधिक हो वे प्रतियोगिता के लिये आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
जिला स्तर एवं विभिन्न विकासखण्ड के अनुसार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके तहत 5, 6 व 7 जनवरी को पशु चिकित्सालय डबरा, पशु चिकित्सालय भितरवार, बरई विकासखण्ड के लिये 4, 5 व 6 जनवरी को पशु चिकित्सालय पुरानी छावनी, मुरार के लिये कामधेनु नगर तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता 14, 15 व 16 जनवरी को कामधेनुनगर पशु चिकित्सालय में आयोजित होगी।
जिला स्तर पर प्रतियोगिता में गाय व भैसों का चयन विकासखण्ड स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई गाय व भैंसो में से किया जायेगा। विकासखण्ड स्तरीय पुरूस्करों में प्रथम पुरूस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 7 हजार 500, तृतीय पुरूस्कार 5 हजार रूपये रहेगा। जिला स्तरीय पुरूस्कार में प्रथम पुरूस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय 25 हजार, तृतीय 15 हजार रूपये का पुरूस्कार रहेगा। एवं 7 पशुपालकों को सात्वना पुरूस्कार के रूप में 5 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी।