नहीं थम रहा कोरोना का ग्राफ, आज 11 रिपोर्ट पोजीटिव आई।

नहीं थम रहा कोरोना का ग्राफ, आज 11 रिपोर्ट पोजीटिव आई।

ग्वालियर:- कोरोना महामारी का कहर है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है, दिन प्रतिदिन बढ़ता ग्राफ किसी अनहोनी का इशारा तो नहीं? यह सोचने पर बाध्य कर रहा है। हालांकि जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोनावायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए कार्यरत हैं।  लेकिन अब भी जारी है पोजीटिव रिपोर्टों का सिलसिला।

आज ग्वालियर में शहर के चारों ओर से कोरोना पोजीटिव लोगों के मिलने की खबर से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लेकिन खुशी की बात भी है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियो को स्वस्थ कर उन्हें वापस उनके घर पर भी पहुंचाया है। इसके लिए सभी कोरोना योद्धा सम्मान के हकदार हैं। में उनका तहेदिल से स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )