खाद्यान्न न मिलने पर अपनी समस्या दूरभाष 0751-2446260 पर दर्ज कराएं।

खाद्यान्न न मिलने पर अपनी समस्या दूरभाष 0751-2446260 पर दर्ज कराएं।

ग्वालियर:-  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय के निर्देशों के तहत ग्वालियर जिले में संचालित चिन्हित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत माइग्रेन्ट मजदूरों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। माइग्रेन्ट मजदूरों का चयन स्थानीय निकायों द्वारा किया गया है।
अत: स्थानीय निकायों द्वारा चिन्हित परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूँ प्रति माह के मान से दो माह हेतु 10 किलोग्राम गेहूँ एकमुश्त एवं एक किलोग्राम साबुत चना प्रतिमाह प्रति परिवार के मान से दो माह हेतु 2 किलोग्राम साबुत चना एकमुश्त नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। उक्त योजना अंतर्गत वितरण में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित व्यक्ति कलेक्ट्रेट ग्वालियर स्थित खाद्य शाखा के दूरभाष नम्बर 0751-2446260 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )