प्रभारी कलेक्टर ने किया आँगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण

प्रभारी कलेक्टर ने किया आँगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण

ग्वालियर:-  प्रभारी कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव ने मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्र अडूपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने दस्तावेज भी चैक किए। जिसमें मुख्यत: बच्चों का ग्रोथ चार्ट, वजन पंजी, गृह भेंट पंजी देखी। आंगनबाड़ी केन्द्र पर सुपोषण स्नेह शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें कुपोषित बच्चे अपनी माताओं के साथ उपस्थित थे। प्रभारी कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता को इस संबंध में माताओं को जागरूकता संबंधी जानकारी देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि उस क्षेत्र की निवासी श्रीमती सुमन के बच्चे का जन्म 3 दिसम्बर को हुआ है। परंतु बच्चे का जन्म घर पर ही होने के कारण जन्म के समय लगने वाला बीसीजी का टीका नहीं लगा है। तब मौके पर ही कार्यकर्ता को बच्चे को टीका लगाने के निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें और कार्यों की मॉनीटरिंग करें तथा विभागीय योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुँचाएं। विशेषकर कुपोषण की स्थिति से निपटने की प्रभावी रणनीति के तहत काम करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )