आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त।

आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त।

ग्वालियर:-  जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्र.-15 ग्वालियर, 16 ग्वालियर पूर्व एवं 19 डबरा (अजा) में रिक्त विधानसभा सदस्य के पदों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव 2020 की तैयारियां एवं व्यवस्थाओं तथा निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों के लिये अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जारी आदेश में अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की मतदान दलों का गठन, मतदान दलों के सदस्यों को प्रशिक्षण एवं वेलफेयर ऑफीसर की जवाबदारी निर्धारित की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा को नोडल अधिकारी स्वीप एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी), मतदान सामग्री वितरण एवं संकलन तथा मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं की जवाबदारी दी गई है। ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह प्रेक्षकों की व्यवस्था देखेंगे।
अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री किशोर कन्याल को परिवहन, आचार संहिता, कानून व्यवस्था तथा व्यय की निगरानी हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। अपर कलेक्टरश्री रिंकेश वैश्य को सी-विजिल, शिकायत सेल एवं कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सिंह तोमर को मतदान उपरांत वेयर हाउस एवं स्ट्रांग रूम की सम्पूर्ण बाहरी सुरक्षा व्यवस्था तथा डाक मत पत्र, ईडीसी एवं ईटीपीबीएस की समस्त व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री विनोद भार्गव मतदान के लिए मतदान सामग्री हेतु थैलियों की तैयारियां, मतगणना के लिये सामग्री का संकलन का कार्य देखेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पुष्पा पुषाम को मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था की जवाबदारी सौंपी गई है।
डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल बनवारिया सम्पत्ति विरूपण, ईवीएम, वीवीपैट, कमीशनिंग एवं रेंडमाइजेशन का कार्य देखेंगे। डिप्टी कलेक्टर सुश्री दीपशिखा भगत कम्यूनिकेशन प्लान एवं जिला प्लान (डीईएमपी), जिला कोषालय अधिकारी न्यू कलेक्ट्रेट श्री अनिल सक्सेना को मतदान उपरांत मत पत्र एवं ईवीएम प्राप्त करना एवं मतगणना के लिये ईवीएम स्ट्रांग रूम में भेजने की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है। राज्य स्तरीय लेखा प्रशिक्षण ग्वालियर के प्राचार्य श्री पी के श्रीवास्तव को मतदान, मतगणना दलों, माइक्रो ऑब्जर्वर के मानदेय की गणना करना एवं कोषालय अधिकारी ग्वालियर के माध्यम से वितरण का कार्य करायेंगे। संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री योगेन्द्र कुमार सक्सेना को व्यय लेखा संबंधी कार्य की जवाबदेही सौंपी गई है। एनआईसी की जिला सूचना अधिकारी श्रीमती तृप्ति निगम को आईटी संबंधी सभी कार्य एवं कम्प्यूटराइजेशन कार्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है। अपर संचालक जनसंपर्क श्री जी एस मौर्य की मीडिया संबंधी कार्य एवं एमसीएमसी कमेटी के गठन की जवाबदेही निर्धारित की गई है।
ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री आशीष जैन को वेबकास्टिंग एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र का प्रभारी, अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती नीना गौर को कंट्रोल रूम, डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेंटर एवं कॉल सेंटर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। डाईट प्राचार्य श्रीमती साधना दुबे की माइक्रो ऑब्जर्वर हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है। जब‍कि कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग क्र.-1 के कार्यपालन यंत्री श्री ओमहरि शर्मा मतदान सामग्री का वितरण, वापसी एवं मतगणना स्थलों की व्यवस्था देखेंगे। कोषालय अधिकारी मोतीमहल श्री प्रमोद सक्सेना को मत पत्र मुद्रण एवं ईवीएम वितरण की जवाबदेही सौंपी गई है। जिला खनिज अधिकारी श्री गोविंद शर्मा को क्रिटिकल घटनाओं की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का दायित्व दिया गया है। जिला योजना अधिकारी श्री डी डी चतुर्वेदी को मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार कराना एवं मतगणना स्थल पर टेबूलेशन की व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री संजीव खेमरिया को दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में जवाबदेही सौंपी गई है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )