रिलायंस स्मार्ट शोरूम पर ठोका 10000 रुपए का जुर्माना।

रिलायंस स्मार्ट शोरूम पर ठोका 10000 रुपए का जुर्माना।

ग्वालियर:-  ग्वालियर के सिटी सेंटर क्षेत्र में रिलायंस स्मार्ट के शोरूम द्वारा बाहर रोड पर कचरा फैलाने को लेकर नगर निगम ग्वालियर द्वारा ₹10000 का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई। अपर आयुक्त  नरोत्तम भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन के निर्देशानुसार नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता को लेकर शहर के सभी क्षेत्रों में नियमित मानीटरिंग की जा रही है। तथा जहां भी गंदगी मिलती है उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है इसी के तहत आज सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित रिलायंस स्मार्ट के शोरूम के बाहर शोरूम द्वारा गंदगी फैलाए जाने पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा मौके पर पहुंचकर रिलायंस स्मार्ट पर ₹10000 का जुर्माना लगाया गया। तथा शोरूम संचालक को चेतावनी दी गई कि कचरा ना फैलाएं तथा कचरा एकत्रित कर कचरा संग्रहण वाहन को ही दें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )