श्रीमती इमरती देवी का ग्वालियर आगमन पर भव्य स्वागत

श्रीमती इमरती देवी का ग्वालियर आगमन पर भव्य स्वागत

ग्वालियर:- प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी के प्रथम नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत हुआ। मंत्री श्रीमती इमरती देवी शनिवार को प्रात: 11.43 बजे पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की छत्री पहुँचीं और उन्हें श्रृद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने इसके पश्चात अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना करने के पश्चात शहर में भ्रमण कर आभार भी ज्ञापित किया।

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी अचलेश्वर मंदिर से अपनी यात्रा प्रारंभ कर ओल्ड हाईकोर्ट होते हुए महाराज बाड़े से गस्त का ताजिया, शिंदे की छावनी होकर काँग्रेस कार्यालय पहुँचीं। रास्ते पर कार्यकर्ताओं और आम जनों ने उनका भव्य स्वागत किया।
मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने इस मौके पर कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचे, इसके लिये विशेष प्रयास किए जायेंगे। इसके साथ ही महिलाओं के कल्याण के लिये जो सरकार की योजनाओं में कार्य किया जाना है, उनको प्राथमिकता दी जायेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )