कोटा से बच्चों को लेने 150 बसें जाएंगी:- कलेक्टर

कोटा से बच्चों को लेने 150 बसें जाएंगी:- कलेक्टर

ग्वालियर:-  नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सम्पूर्ण देश में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा शहर में शिक्षा ग्रहण करने गए मध्यप्रदेश के बच्चों को उनके घर वापस लाने के लिये ग्वालियर से 150 बसें 21 अप्रैल को प्रात: एसएएफ मैदान से रवाना होंगीं। बसों के साथ अपर आयुक्त नगर निगम श्री दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल साथ में जायेगा।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर से 150 बसें 21 अप्रैल को प्रात: 7 बजे एसएएफ मैदान से रवाना की जायेंगीं। यह बसें कोटा पहुँचकर मध्यप्रदेश के बच्चों को साथ में लेकर वापस आयेंगीं। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये बसों को निगम के माध्यम से सेनेटाइज एवं साफ-सफाई करने के पश्चात रवाना किया जायेगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी बताया कि दोपहर तक कोटा पहुँचने के पश्चात बच्चों को लेकर बस 21 अप्रैल को ही वापस आयेंगीं। मध्यप्रदेश के बच्चों को कोटा से लाने एवं उन्हें घर तक पहुँचाने की व्यवस्था के लिये जिला प्रशासन द्वारा एक कंट्रोल रूम भी गठित किया जा रहा है। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से समन्वय का काम किया जायेगा। कोटा प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश के बच्चों को चिन्हित कर भेजी जा रही बसों में बिठाकर उनके घर पहुँचाने हेतु रवाना किया जायेगा। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बच्चो को लाते समय संक्रमण से बचने हेतु सभी सावधनियों को ध्यान में रखकर व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )