प्रशिक्षु आईएएस को बताईं प्रशासनिक बारीकियाँ

प्रशिक्षु आईएएस को बताईं प्रशासनिक बारीकियाँ

ग्वालियर:-  कलेक्टर श्री भरत यादव ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों (आईएएस – 2018 बैच) को प्रशासनिक बारीकियाँ सिखाईं। आईएएस-2018 बैच के डेढ़ दर्जन अधिकारियों ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं में पहुँचकर शासकीय कामकाज की बारीकियां समझीं।
इसके बाद कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष्‍ में कलेक्टर श्री भरत यादव ने ग्वालियर जिले में हुए नवाचारों और विकास योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही शासकीय योजनाओ को मूर्तरूप देने की बारीकियां भी उन्हें बताईं। ग्वालियर प्रवास के दौरान प्रशिक्षु आईएएस ने ग्वालियर के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थलों को भी देखा। कलेक्ट्रेट में हुए प्रजेण्टेशन के दौरान यहाँ की ऐतिहासिक विरासत के बारे में अपने अनुभव साझा किए।

आईएएस-2018 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने ग्वालियर के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान जिले के विभिन्न दफ्तरों एवं स्मार्ट सिटी सहित अन्य योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने मौके पर पहुँचे।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुए प्रजण्टेशन के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर जिला दण्डाधिकारी श्री संदीप केरकेट्टा व स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )